त्वचा की सुंदरता बढ़ाने के उपाय Serum Skin Care Benefits In Hindi
आजकल डिफरेंट टाइप के सीरम मार्केट में उपलब्ध हैं । इन्हें दिन में दो बार प्रयोग कर सकती हैं । स्किन सीरम पहला प्रोडक्ट है जिसे त्वचा पर क्लीजिंग व टोनिंग के बाद लगाया जा सकता है । इन सीरम में इतने लाभदायक इनग्रेडीएंटस होते हैं, जिनसें हर प्रकार की त्वचा को लाभ होता है । कुछ सीरम में वाटर बेस सीरम होते है, यह ऑयली त्वचा के लिए बेहद लाभदायक होता है । कुछ सीरम ऑयल बेस होते है तो यह रूखी त्वचा के लिए अच्छा विकल्प है । स्किन टोन को इम्प्रुव करता है। यह सीरम मल्टीफक्शनल होते हैं, जो आपकी त्वचा को यू वी किरणों से भी बचाने में मददगार होते हैं ।
स्किन को दें नरिश्मेंट Nourishment From Skin Serum Treatment
त्वचा की खूबसूरती के लिए आजकल मार्केट में अनगिनत प्रोडक्ट उपलब्ध हैं । जिनसे त्वचा की सुंदरता बढ़ने के साथ वह स्वस्थ बनती है । ऐसे ही एक नया प्रोडक्ट है स्किन सीरम, लेकिन स्किन सीरम के बारे में अभी तक इतनी जागरूकता नहीं है कि यह वास्तव में है क्या ? यह जैल, लिक्विड या क्रीम है । इसे कैसे बॉडी पर अप्लाई किया जाता है । यह सब प्रश्न स्किन सीरम के नाम लेते ही दिमाग में स्वतः आने लगते हैं । तो जानते हैं इस सीरम के बारें में कि यह कैसे आपको खूबसूरत बनाता है ।
क्या है स्किन सीरम What Is Skin Care Serum
“स्किन सीरम से सिर्फ त्वचा स्वस्थ ही नहीं बनती बल्कि यह एंटीएजिंग को रोकने में भी काफी सहायक है । इसके अलावा यह पिग्मेंटेशन को भी रोकता है । जिससे त्वचा क्लीन बनी रहती है । इसके रिजल्ट क्रीम की तुलना में काफी अच्छे पाएं गए है । यह ऑयली स्किन के लिए काफी अच्छा विकल्प है । अगर त्वचा पर एक्ने इत्यादि की समस्या है तो भी स्किन सीरम का प्रयोग किया जा सकता है । “
सीरम एक स्किन केयर प्रोडक्ट है (ageless serum skin care products)। इसमें ऐसे तत्व होते हैं जैसे हाइएल्यूरोनिक एसिड जोकि फाइंस लाइन व रिंकल को हटाने में सहायक होता है । विटामिन सी यह त्वचा को चमकदार बनाता है व पिग्मेंटेशन व एज स्पॉट को हटाने में मदद करता है । इसके अतिरिक्त इसमें ग्लाइकोलिक एसिड भी है, जो कि एक्सफोलिएटर ऐजेंट की तरह भूमिका निभाता है ।
मॉयश्चराइज़र से क्यों है अलग How Different Serum Is From Moisturizer
कई बार सीरम और मॉयश्चराइज़र को एक ही समझ लिया जाता है । जोकि पूर्णतया गलत है । मॉयश्चराइज़र त्वचा को हाइट्रेट रखने के लिए प्रयोग किया जाता है । यह त्वचा ओर बाहरी वातावरणजन्य चीजों के बीच में एक प्रोटेक्टिव बेरियर के रूप में कार्य करता है । जबकि सीरम इससे आगे की प्रक्रिया को पूरी करता है । यह त्वचा के भीतर जाकर अंदर से पोषण देता है ।
सीरम कैसे काम करता है What Is Face Serum, And How Does It Work?
सीरम का प्रयोग करना बहुत ही सरल है । इसे त्वचा आसानी से भीतर सोख लेती है । चेहरे को पहले क्लीन करें फिर कुछ ड्राप्स सीरम की लें और चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें, बल्कि मसाज करने के लिए फिंगरटिप्स का इस्तेमाल करें । जब तक की सीरम त्वचा में न समा जाए । इसे मॉयश्चराइज़र के साथ भी लगा सकती हैं । इसे मटर के दाने के बराबर ही प्रयोग करें, इससे ज्यादा सीरम लेना प्रोडक्ट की बरबादी ही है ।
सीरम है उपयोगी Why your skin will benefit from a serum
सीरम का नियमित रूप से प्रयोग करने पर इसका परिणाम आप लगभग 4 सप्ताह में देख सकते हैं । सीरम से त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमक मिलती है । पोषण मिलता है । सीरम का प्रयोग करने से त्वचा पूरे दिन हाइड्रेट रहती है ।