त्वचा की सुंदरता बढ़ाने के उपाय Serum Skin Care Benefits In Hindi

त्वचा की सुंदरता बढ़ाने के उपाय Serum Skin Care Benefits In Hindi

आजकल डिफरेंट टाइप के सीरम मार्केट में उपलब्ध हैं । इन्हें दिन में दो बार प्रयोग कर सकती हैं । स्किन सीरम पहला प्रोडक्ट है जिसे त्वचा पर क्लीजिंग व  टोनिंग के बाद लगाया जा सकता है । इन सीरम में  इतने लाभदायक इनग्रेडीएंटस होते हैं, जिनसें हर प्रकार की त्वचा को लाभ होता है । कुछ सीरम में वाटर बेस सीरम होते है, यह ऑयली त्वचा के लिए बेहद लाभदायक होता है । कुछ सीरम ऑयल बेस होते है तो यह रूखी त्वचा के लिए अच्छा विकल्प है । स्किन टोन को इम्प्रुव करता है।  यह सीरम मल्टीफक्शनल होते हैं, जो आपकी त्वचा को यू वी किरणों से भी बचाने में मददगार होते हैं ।

स्किन को दें नरिश्मेंट Nourishment From Skin Serum Treatment

त्वचा की खूबसूरती के लिए आजकल मार्केट में अनगिनत प्रोडक्ट उपलब्ध हैं । जिनसे त्वचा की सुंदरता बढ़ने के साथ वह स्वस्थ बनती है । ऐसे ही एक नया प्रोडक्ट है स्किन सीरम, लेकिन स्किन सीरम के बारे में अभी तक इतनी जागरूकता नहीं है कि यह वास्तव में है क्या ? यह जैल, लिक्विड या क्रीम है । इसे कैसे बॉडी पर अप्लाई किया जाता है । यह सब प्रश्न स्किन सीरम के नाम लेते ही दिमाग में स्वतः आने लगते हैं । तो जानते हैं इस सीरम के बारें में कि यह कैसे आपको खूबसूरत बनाता है ।

क्या है स्किन सीरम What Is Skin Care Serum

“स्किन सीरम से सिर्फ त्वचा स्वस्थ ही नहीं बनती बल्कि यह एंटीएजिंग को रोकने में भी काफी सहायक है । इसके अलावा यह पिग्मेंटेशन को भी रोकता है । जिससे त्वचा क्लीन बनी रहती है । इसके रिजल्ट क्रीम की तुलना में काफी अच्छे पाएं गए है । यह ऑयली स्किन के लिए काफी अच्छा विकल्प है । अगर त्वचा पर एक्ने इत्यादि की समस्या है तो भी स्किन सीरम का प्रयोग किया जा सकता है । “

सीरम एक स्किन केयर प्रोडक्ट है (ageless serum skin care products)। इसमें ऐसे तत्व होते हैं जैसे हाइएल्यूरोनिक एसिड जोकि फाइंस लाइन व रिंकल को हटाने में सहायक होता है । विटामिन सी यह त्वचा को चमकदार बनाता है व पिग्मेंटेशन व एज स्पॉट को हटाने में मदद करता है । इसके अतिरिक्त इसमें ग्लाइकोलिक एसिड भी है, जो कि एक्सफोलिएटर ऐजेंट की तरह भूमिका निभाता है ।

मॉयश्चराइज़र से क्यों है अलग How Different Serum Is From Moisturizer

कई बार सीरम और मॉयश्चराइज़र को एक ही समझ लिया जाता है । जोकि पूर्णतया गलत है । मॉयश्चराइज़र त्वचा को हाइट्रेट रखने के लिए प्रयोग किया जाता है । यह त्वचा ओर बाहरी वातावरणजन्य चीजों के बीच में एक प्रोटेक्टिव बेरियर के रूप में कार्य करता है । जबकि सीरम इससे आगे की प्रक्रिया को पूरी करता है । यह त्वचा के भीतर जाकर अंदर से पोषण देता है ।

सीरम कैसे काम करता है What Is Face Serum, And How Does It Work?

सीरम का प्रयोग करना बहुत ही सरल है । इसे त्वचा आसानी से भीतर सोख लेती है । चेहरे को पहले क्लीन करें फिर कुछ ड्राप्स सीरम की लें और चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें, बल्कि मसाज करने के लिए फिंगरटिप्स का इस्तेमाल करें । जब तक की सीरम त्वचा में न समा जाए । इसे मॉयश्चराइज़र के साथ भी लगा सकती हैं । इसे मटर के दाने के बराबर ही प्रयोग करें, इससे ज्यादा सीरम लेना प्रोडक्ट की बरबादी ही है ।

सीरम है उपयोगी Why your skin will benefit from a serum

सीरम का नियमित रूप से प्रयोग करने पर इसका परिणाम आप लगभग 4 सप्ताह में देख सकते हैं । सीरम से त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमक मिलती है । पोषण मिलता है । सीरम का प्रयोग करने से त्वचा पूरे दिन हाइड्रेट रहती है ।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post