डार्क होंठ को हल्का करने के घरेलू उपाय How To Lighten Dark Lips Naturally Fast At Home

How To Lighten Dark Lips Naturally Fast At Home – प्रत्येक महिला चाहती है कि उनके होंठ गुलाबी हों। गुलाबी होंठ खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं। कभी-कभी तो ये विरासत में भी मिलता है और ज्यादातर काले रंग के लोगों में होते है। लाइफस्टाइल (Lifestyle) भी अपने डार्क होंठ होने की वजह होती है।

डार्क होंठ (Dark Lips) होने के बहुत से कारण हैं

  • सूरज के सामने ज्यादा देर तक रहना ( High Exposure To Sun)
  • UV किरण ( UV Rays )
  • स्मोकिंग करना ( Smoking )
  • एलर्जी से ( Allergies )
  • काफ्फिन का ज्यादा सेवन करने से ( High Caffeine Intakes )
  • हॉर्मोन की गड़बड़ी से ( Hormonal Imbalance )
  • उम्र हो जाने पर (Over Age)

गुलाबी होंठ सभी कोई चाहता है इसके लिए कोई हर समय लिपस्टिक (Lipstick) या लिप बाम (Lip Balms) नहीं लगा कर रह सकता है।

नीचे कुछ तरीके दिए गए है जिससे आपको अपने होंठ गुलाबी बनाने में मदद मिलेगी –

सुगर स्क्रब करने से ( Sugar Scrub For Pink Lips)

लिप्स एक्स्फोलिएंट के लिए ये तरीका अच्छा होता है। होंठों पर डेड स्किन सेल ( Dead Skin Cells ) को रगड़ कर साफ़ करने में चीनी (Sugar) काम आती है। मक्खन (Butter) रंग साफ़ करता है और चमक बढानें में Help करता है। तीन चम्मच चीनी और दो चम्मच मक्खन मिला कर पतला पेस्ट (paste) बना लें। इस पेस्ट से होंठों पर स्क्रब करें। हफ्ते में दो से तीन बार  करें।

हल्दी स्क्रब करने से ( Turmeric Scrub For Smooth And Pink Lips)

हल्दी का पाउडर (Turmeric Powder) और दूध (Milk) मिलाकर पतला पेस्ट बना लें। होंठों को पानी से भिगो लें और मुलायम टूथ ब्रश (Soft Tooth Brush) से धीरे धीरे होंठों को स्क्रब कर लें। मुलायम टूथ ब्रश, होंठों के लिए एक अच्छा एक्स्फोलिएटर है। हल्दी के पेस्ट को होंठों पर लगाए और 2 से 3 मिनट तक छोड़ दे। मुलायम टूथ ब्रश से होटों को धीरे धीरे  एक्स्फोलिएट करें। इसको 2 से 3 मिनट तक करें ध्यान रखें कि हेल्थी सेल (Healthy Cells) रगड़ कर निकल न जाए। होंठों को सुखा लें और अपनी पसंद का लिप्स बाम लगा लें।

नीबू का रस ( Lemon Juice )

कुदरती तौर से नीबू में ब्लीचिंग (bleaching) के गुण पाए जाते हैं। इसी लिए गुलाबी होंठ करने का कुदरती घरेलू तरीका है। नीबू का रस न सिर्फ होंठों को गुलाबी करने में मद्दत करता है बल्कि होंठों और स्किन पर काले दाग और धब्बे को भी ख़त्म करता है। नीबू का रस लिप्स स्किन को एक्स्फोलीएट करता है आर लिप्स को नया टोन  (tone) करता है। एक नीबू को निचोड़ कर रस निकाल लें और ताज़े रस से होंठों की मालिश करें। रोज़ रात को सोने से पहले करें।

नीबू और चीनी का स्क्रब ( Lemon And Sugar Scrub )

एक कटोरी (Bowl) में , एक चम्मच नीबू का रस (Lemon Juice) और नारियल का तेल (Coconut Oil) लें। 2 चम्मच दानेदार चीनी मिला कर अच्छी तरह से फेट कर पतला पेस्ट बना लें। अगर ज़रुरत हो तो और चीनी मिला लें। अच्छी तरह मिला लेने के बाद पेस्ट को बर्तन में रखकर फ्रिज का इस्तेमाल कर एक हफ्ते तक लगा सकते हैं।

होंठों पर थोड़ा सा पेस्ट लगा कर गोल तरीके से स्क्रब करें। टूथ ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्म पानी से होंठों को धो लें और अपने पसंद का बाम (balms) लगा लें।

शहद का इस्तेमाल (Use honey on Lips)

उम्र होने या बाहरी वजह से डार्क लिप्स हो जाते हैं उनके लिए शहद का इस्तेमाल करते हैं। रोज़ रात को होंठों पर शहद लगाए रात भर सुखाने के लिए छोड़ दें। ये न सिर्फ रंग हल्का करेगा बल्कि मुलायम और गुलाबी चमक भी देगा।

चुकंदर ( Beetroot As Cleanser)

चुकंदर (Beetroot) के गाड़े पर्पल (Purple) कलर में होंठों के डार्कनेस को कम करने के कुदरती गुण मौजूद हैं जो क्लेंसेर (Cleanser) का कम करते है और होंठों का रंग हल्का भी करते हैं।

स्ट्रॉबेरी लिप बाम (Strawberry Lip Balm)

एक चम्मच स्ट्रॉबेरी (Strawberry) और दो चम्मच पेट्रोलियम जेली (Petroleum Jelly) मिला कर लिप बाम बना लें। रोज़ इस लिप बाम को होंठों पर लगाए जो होंठों को चमकदार गुलाबी होंठ बना देगा।

रसभरी स्क्रब (Raspberry Scrub )

रसभरी (raspberry) में ज़रूरी मिनरल्स (minerals) और विटामिन्स (vitamins) पाए जाते है जो होंठों को बबली (bubbly) बनाए रखते हैं। रसभरी  (raspberry), एलो वेरा (aloe vera) और शुद्ध शहद ( pure honey ) मिला कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से होंठों की मालिश (message) और स्क्रब (scrub) करें। 10 मिनट बाद धो लें। इसके बाद घर पर बने बाम (balm)  को लगा लें जो आपके होंठों में चमक और गुलाबीपन लाएगा।

जैतून का तेल ( Olive Oil )

जैतून के तेल ( olive oil ) में ज़रूरी मिनरल्स (minerals), विटामिन्स (vitamins)  और दूसरी ज़रूरी नुट्रीएंट्स (nutrients) पाए जाते हैं। होंठों को मुलायम करने के लिए रात को सोने से पहले जैतून के तेल (olive oil) से स्क्रब करें और  ऐसा करने से होंठों पर चमक भी आ जाती है।

इस प्रकार यदि आप ऊपर दी गयी घरेलु उपाय को आजमाती हैं तो आपके डार्क लिप्स भी पिंक और लाइट जल्द ही दिखने लगेगें।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post